Kaun Banega Crorepati 11 got their fourth crorepati in jail superintendent Ajeet Kumar Very swiftly and confidently he played the game and Big B lauded his confidence However he failed to take the ultimate prize Rs.7 crore The question for Rs 7 crore was Who is the first cricketer to score two T20 International fifties on the same day in two different matches The options given were Nawroz Mangal, Mohammad Hafeez, Mohammad Shahzad and Shakib Al Hasan Unsure of the answer Ajeet decides to quit the game without taking much time.
बिहार के रहने वाले अजीत कुमार अब किसी पहचान के मोहताज नहीं है..ये तो सभी जानते है की अजीत करोड़पति बन गए पर ये शायद ही कोई जानता होगा की उन्होने करोड़पति बनने के लिए क्या-क्या नही किया...जी हां आज हम आपको बताएंगें बिहार के इस लाल के जिंदगी से जुड़े कुछ रोमाचंक किस्से..अजीत 18 साल की लंबी कोशिश के बाद केबीसी की हॉट सीट तक पहुंचे और 15 सवालों का सही जवाब देकर एक करोड़ रुपए जीत लिए..वहीं 7 करोड़ के प्रश्न का वे जवाब नहीं दे सके और गेम क्विट करना पड़ा..बता दे क्रिकेट ने उन्हें फंसा दिया..7 करोड़ रुपये के लिए कार्यक्रम के होस्ट अमिताभ बच्चन ने अजीत से पूछा कि एक ही दिन में दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में दो अर्धशतक लगाने वाला बल्लेबाज कौन है इस सवाल का जवाब अजीत नहीं जानते थे और उन्होंने खेल वहीं पर छोड़ दिया..और उन्हें सिर्फ 1 करोड़ रुपये से संतोष करना पड़ा...आपको बता दे अजीत ट्रेनी जेल सुपरिटेंडेंट हैं और हाजीपुर में बिहार प्रशासनिक एवं सुधार गृह में ट्रेनिंग ले रहे हैं..अजीत के दो बच्चे हैं और पत्नी मनीता कुमारी हाउस वाइफ हैं
#KBC11 #AmitabhBachchan #Ajitkumar